जयपुर, जून 21 -- राजस्थान पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करने वाले एक बदमाश को दबोचा है। राजस्थान पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा- राजस्थान में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने कुख्यात बदमाश प्रवीण सिंह जोड़ी उर्फ प्रवीण कमांडो (43) को गिरफ्तार कर लिया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एजीटीएफ) दिनेश एमएन ने शनिवार को बताया कि पुलिस के लिए सिरदर्द बना यह 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी कई संगीन मामलों में वॉन्टेड था, जिसमें हाल ही में चूरू के एक होटल में जान से मारने की नीयत से की गई गोलीबारी का मामला भी शामिल है। बदमाश को चुरू बायपास पर पकड़ा गया। आरोपी को चुरू के कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस टीम उससे गहनता से पूछताछ कर रही है। गैंगस्टर प्रवीण सि...