नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा से ऐन पहले बड़ा फैसला लिया है। आरएसएमएसएसबी ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा समेत एक से अधिक शिफ्टों में आयोजित होने वाली तमाम भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों के विश्लेषण व चर्चा पर रोक लगा दी है। बोर्ड ने कहा है कि संभावित प्रश्नों के विश्लेषण व चर्चा पर भी प्रतिबंध रहेगा। राजस्थान क्लास 4th ग्रेड कर्मचारी भर्ती परीक्षा तीन दिन 19, 20 व 21 सितंबर 2025 को कुल 6 पारियों में होगी। इन तीन दिनों के दौरान कोई भी कोचिंग संचालक, टीचर या फिर कोई अन्य व्यक्ति पेपर को लेकर सोशल मीडिया पर विश्लेषण या चर्चा नहीं कर सकेगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने कहा है कि एक से अधिक शिफ्टों में होने वाली भर्ती परीक्षाओं में सभी अभ्यर्थियों...