जयपुर, अक्टूबर 28 -- जयपुर के खेल गलियारों में इन दिनों क्रिकेट की पिच से ज्यादा 'पॉलिटिक्स' की गर्मी है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के भीतर सुलग रहा विवाद अब खुले मैदान में उतर आया है। एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत पर होटल बुकिंग, किट बैग की खरीद और खिलाड़ियों के चयन में अनियमितताओं के आरोपों ने राजस्थान की क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन को हिला दिया है। राजस्थान खेल परिषद ने अब इस पूरे मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। परिषद के सचिव सुनील भाटी को जांच अधिकारी बनाया गया है, जो सात दिन में रिपोर्ट खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को सौंपेंगे। एडहॉक कमेटी के चार सदस्य - पिंकेश जैन, मोहित यादव, आशीष तिवारी और धनंजय सिंह खींवसर - खुलकर मैदान में आ गए हैं। उन्होंने खेल मंत्री और शासन सचिव नीरज कुमार पवन से शिकायत कर कहा कि कन्वीनर ...