नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- राजस्थान पुलिस महकमे के लिए नया साल 2026 खुशियों की नई सौगात लेकर आया है। प्रदेश के 44 पुलिस निरीक्षकों (Inspectors) के लिए साल का अंत और नए साल का आगाज बेहद यादगार रहा। राज्य के गृह विभाग ने लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे 44 इंस्पेक्टरों को राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) अधिकारी के पद पर प्रमोट कर दिया है। गृह विभाग के इस फैसले के बाद अब ये सभी अधिकारी डिप्टी एसपी (DSP) रैंक की जिम्मेदारी संभालेंगे। गृह विभाग ने जारी किए आधिकारिक आदेश पदोन्नति को लेकर आधिकारिक आदेश गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव आनंदी लाल वैष्णव द्वारा जारी किए गए हैं। इन आदेशों के अनुसार, पुलिस निरीक्षकों को उनकी वरिष्ठता और सेवा रिकॉर्ड के आधार पर राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) के पद पर पदोन्नत किया गया है। विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पदो...