हनुमानगढ़, अक्टूबर 3 -- हनुमानगढ़ ज़िले का गोलूवाला कस्बा शुक्रवार को अचानक दहशत और अफरा-तफरी में बदल गया। वजह थी - गुरुद्वारा मेहताबगढ़ साहिब में प्रबंधन कमेटी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो देर रात आखिरकार हिंसक झड़प में फूट पड़ा। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे एक गुट के 80 से ज्यादा लोग गुरुद्वारे में जबरन घुस गए। आरोप है कि वे गुरुद्वारे पर कब्जा करने की नीयत से आए थे। अंदर पहले से मौजूद दूसरे गुट ने इसका विरोध किया और देखते ही देखते मामला हाथापाई में बदल गया। मारपीट इतनी बढ़ी कि बच्चों समेत करीब आठ लोग घायल हो गए। कई के सिर और हाथ-पैर पर गंभीर चोटें आईं। घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालात नाज़ुक होने पर उन्हें श्रीगंगानगर जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा। गुरुद्वारे में हुई इस हिंसक झड़प ने पूर...