नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश की नई पीढ़ी को अपनी गौरवशाली विरासत और शौर्य परंपरा से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को चित्तौड़गढ़ में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि अब प्रदेश के समस्त राजकीय और निजी विद्यालयों में हर साल 28 फरवरी को 'महाराणा प्रताप राज्यारोहण दिवस' पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक निर्देश जारी कर दिए हैं और इसे विभाग के वार्षिक कैलेंडर (शिविरा पंचांग) में शामिल करने का निर्णय लिया है। सांसद सीपी जोशी की पहल पर लगा मुहर इस महत्वपूर्ण घोषणा के पीछे चित्तौड़गढ़ के सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का विशेष प्रयास रहा है। सांसद जोशी ने पूर्व में राज्य सरकार को एक पत्र लिखकर यह...