भीलवाड़ा, जनवरी 5 -- राजस्थान के भीलवाड़ा में बड़े बुलडोजर ऐक्शन की तैयारी है। नगर विकास न्यास (यूआईटी) ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। सोमवार को न्यास की टीम ने पुराने बस स्टैंड के पास दुकानों के बाहर अवैध रूप से रखी टेबल-कुर्सियां और अन्य सामान जब्त कर लिया। तहसीलदार दिनेश साहू के नेतृत्व में लगभग 50 दुकानदारों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर अपना अवैध कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई है। अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि यदि समयसीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन बुलडोजर चलाने की कार्रवाई करेगा।50 दुकानदारों को 3 दिन का नोटिस भीलवाड़ा नगर विकास न्यास ने चित्तौड़ रोड पर ट्रैफिक में बाधा बन रही दुकानों से अतिक्रमण हटाने के लिए 50 दुकानदारों को 3 दिन का नोटिस जारी किया है। सूत्रों ने बताया कि नगर विकास न्यास की अतिक्रमण ...