कोटा, जून 6 -- राजस्थान के बूंदी जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक नाबालिग जोड़े ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों की लाश एक खेत में पड़ी मिली। उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामला दर्ज कर दोनों की मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने में जुट गई है। राजस्थान के बूंदी जिले के धनात्री गांव में 5 और 6 जून की आधी रात को एक नाबालिग जोड़े ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह उनके शव बरामद किए गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को संबंधित परिवार के लोगों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि लड़का 19 साल का और लड़की 17 साल की थी। दोनों बूंदी जिले के तलेरा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले गांव के रहने वाले थे। स्थानीय तलेरा पुलिस थाने के एसएचओ अजीत बागडोलिया ने बताया कि शुक्रवार सुबह गांव में सरकारी स्कूल के पीछे न...