करौली, अक्टूबर 20 -- राजस्थान के करौली जिले के मामचारी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। पार्वती वाले हनुमानजी मंदिर के पास मिले इस शव को देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान करई चूरीयाकी निवासी सुमरन मीणा (25) पुत्र भरतू मीणा के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को घेर लिया और एफएसएल टीम को बुलाया गया। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और पुलिस ने हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया है। मामचारी थाना अधिकारी शैतान सिंह ने बताया कि मृतक के भाई शिवराज मीणा ने रिपोर्ट में बताया-"सुबह करीब सात बजे एक दूध सप्लाई करने वाले व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि सुमरन का शव पेड़ से लटका हुआ है।" परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शव क...