भरतपुर, जनवरी 21 -- राजस्थान के करौली में दंगा आरोपी अमीनुद्दीन खान के अवैध व्यावसायिक परिसर पर प्रशासन का बुलडोजर लगातार दूसरे दिन भी चला। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर परिषद ने परिसर के तीन अवैध हिस्सों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान शहर की शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम और पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। संवेदनशील इलाकों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया था। प्रशासन का कहना है कि अवैध निर्माण को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।सुरक्षा के कड़े इंतजाम राजस्थान के करौली में सट्टेबाजी और दंगा मामले के आरोपी अमीनुद्दीन खान के अवैध निर्माण पर बुधवार को दूसरे दिन भी बुलडोजर चला। नगर परिषद की टीम ने भारी पुलिस सुरक्षा के बीच परिसर के तीन अवैध हिस्सों को गिरा दिया। इ...