प्रयागराज, जनवरी 22 -- राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में आयोजित अमरूद महोत्सव में इलाहाबादी सुर्खा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। अमरूद महोत्सव में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश समेत 14 प्रदेशों से अमरूद के फल, पौधे और उनसे तैयार अन्य उत्पादों का स्टॉल लगाया गया। अमरूद महोत्सव में प्रयागराज के खुसरोबाग की बागवानी से इलाहाबादी सुर्खा, धवन, सेबिया, श्वेता के स्टॉल भी शामिल रहे। जबकि ललित, पंत प्रभात, रेड डाइमंड, बर्फखान समेत अन्य प्रजातियों के 262 अमरूद के स्टॉल लगाए गए थे। स्टॉल में इलाहाबादी सुर्खा अपने स्वाद और सुगंध के साथ-साथ लाल अमरूद दर्शकों के बीच में मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस दौरान राजस्थान सरकार के कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को मुख्य उद्यान विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने अम...