जयपुर, अक्टूबर 11 -- राजस्थान अंता - जहाँ हर वोट का अपना एक बयान है और हर उम्मीद का अपना हिसाब। इस बार का उपचुनाव सिर्फ एक सीट की टक्कर नहीं, बल्कि दो राजनीतिक कथाओं सत्ता की परफॉर्मेंस और वफादारी की साख का आमना-सामना है। कांग्रेस ने एक बार फिर प्रमोद जैन भाया को मैदान में उतारा है, और यह नामांकन वही सवाल उठा रहा है जो हर बार उठता आया है: क्या पुराना चेहरा नई चुनौतियों का सामना कर पाएगा? कुछ आसान आंकड़े और हालिया हलचल * मतदाता (रजिस्टरड): लगभग 2.27 लाख यानी कम-से-कम यही संख्या निर्णायक बनेगी। * कांग्रेस का चेहरा: प्रमोद जैन भाया पांचवीं बार दावेदार; लोकल कनेक्शन और पुराना रिकॉर्ड उनका पक्ष हैं। * राजनीतिक पार्ले: मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेताओं की वसुंधरा राजे से हालिया बैठक ने भाजपा के भीतर टिकट चयन पर ध्यान खींचा है संकेत ये कि भाजपा...