जयपुर, अगस्त 18 -- राजस्थान के एक सरकारी अस्पताल में बुर्का विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस विवाद में अब भाजपा भी कूद गई है। पार्टी ने काम के दौरान कथित तौर पर बुर्का पहनने वाली एक मेडिकल इंटर्न पर झूठ बोलकर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया है। पार्टी ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक स्त्री रोग विशेषज्ञ और सरकारी अस्पताल की इंटर्न के बीच ड्यूटी के दौरान बुर्का पहनने को लेकर बहस होती दिखाई दे रही है। सोमवार को स्थानीय भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपकर सांप्रदायिक विवाद फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। भाजपा ने इंटर्न पर मुद्दे को गलत तरीके से पेश करके सांप्रदायिक तनाव भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया। वहीं, स्त्री रोग विशेषज्...