नई दिल्ली, जनवरी 1 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जयपुर जोनल ऑफिस ने बुधवार को डिजी मुद्रा कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड और इसके डायरेक्टर्स रवि जैन और प्रकाश चंद जैन के खिलाफ पीएमएलए के तहत बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने जयपुर और किशनगढ़ (अजमेर) में कुल 7 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। आरोप है कि आरोपी व्यक्तियों ने माई विक्ट्री क्लब (एमवीसी) नामक प्लेटफॉर्म/ऐप के जरिए हजारों निवेशकों को क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग में अत्यधिक रिटर्न का लालच देकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की। यह जांच एसटीएफ मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, ओडिशा और महाराष्ट्र के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज एफआईआर पर आधारित है। जांच में पता चला कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उनके मोबाइल में एमवीसी ऐप इंस्टॉल कराया गया और आईडी बनाई गई। ऐप में जमा राशि और रोजाना का वर्चुअल मुनाफा दिखा...