जयपुर, सितम्बर 12 -- राजस्थान की चर्चित सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 अब सुप्रीम कोर्ट की दहलीज पर पहुंच गई है। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच के आदेश के खिलाफ विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दाखिल की गई है। यह याचिका उस कैलाशचंद्र शर्मा ने दायर की है, जो हाईकोर्ट की एकलपीठ में याचिकाकर्ता रहे थे। एसएलपी में 8 सितंबर को डिवीजन बेंच द्वारा दिए गए आदेश को चुनौती दी गई है। गौरतलब है कि डिवीजन बेंच ने एकलपीठ द्वारा भर्ती रद्द करने के 28 अगस्त के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी थी। इस बीच चयनित अभ्यर्थियों ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल कर दी है। इससे यह सुनिश्चित हो सके कि कोर्ट उन्हें सुने बिना कोई आदेश न दे। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई संभवत: अगले सप्ताह हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता ऋषभ संचेती ने बताया कि डिवी...