भीलवाड़ा, जुलाई 10 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के पंडेर थाना क्षेत्र में सरपंच पद से हटाने के राज्य सरकार के आदेश पर राजस्थान हाई कोर्ट से स्थगन आदेश मिलने के बावजूद पंडेर सरपंच ममता जाट को पदभार ग्रहण नहीं करवाने से नाराज उनका पति मुकेश जाट गुरुवार को पंचायत के नजदीक मोबाइल फोन टावर पर चढ़ गया। इस घटना की जानकारी मिलते पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। उन्होंने सरपंच पति को समझाने का प्रयास किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के बाद ग्राम पंचायत पंडेर की सरपंच एवं पूर्व प्रशासक ममता मुकेश जाट मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ पंचायत भवन पहुंची, लेकिन वहां मुख्य द्वार पर ताले लगे होने से उन्हें अंदर प्रवेश नहीं मिल पाया। ऐसे में ममता मुकेश जाट पदभार ग्रहण नहीं कर पाई। इससे नाराज ममता जाट ने पंचायत के बाहर ही धरन...