जयपुर, सितम्बर 20 -- राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज सोशल मीडिया पर वैसे तो हमेशा गंभीर सवाल-जवाब करते दिखते हैं, लेकिन इस बार मामला थोड़ा "दिलचस्प" हो गया। हुआ यूं कि चेतन नाम का एक अभ्यर्थी शादी की टेंशन लेकर सीधा अध्यक्ष जी के दरबार में पहुंच गया। चेतन ने सोशल मीडिया पर सवाल ठोक दिया - "सर, कनिष्ठ अनुदेशक वेल्डर ट्रेड का रिजल्ट क्यों नहीं आया? सोचा था सबके साथ हमारा भी रिजल्ट आएगा। आपने तो शादी के सपने तोड़ दिए। रिजल्ट खैच के पटक दो मालिक, शादी का जुगाड़ हो जाएगा।" अब आलोक राज भी किसी से कम नहीं। जवाब में बोले - "भाई चेतनजी, अगर आपकी मंगेतर नौकरी के रिजल्ट पर ही शादी कर रही है और रिजल्ट न आने पर छोड़ देगी तो अच्छा होगा पीछा छुड़ा लो। बाद में भी किसी और वजह से छोड़ सकती है।" मतलब साफ है - रिजल्ट का इंतजार करो, लेकिन...