जालौर, नवम्बर 5 -- राजस्थान के जालोर जिले में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा देवड़ा गांव के समीप हुआ, जब एक ही मोटरसाइकिल पर सवार चार दोस्त रॉन्ग साइड में तेज रफ्तार से सांचौर की ओर जा रहे थे और सामने से आ रहे ट्रक से आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो युवकों के शरीर के अंग कटकर अलग जा गिरे। पुलिस के अनुसार, यह हादसा रात करीब 11 बजे के आसपास हुआ। चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा में जा रहे थे। सामने से आ रहे ट्रक ने जैसे ही मोड़ लिया, बाइक सीधी उसकी चपेट में आ गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि एक युवक के हाथ और पैर मौके पर ही कटकर अलग जा गिरे। दूसरा युवक सड़क किनारे लगी रेलिंग में जा फंसा और ...