जयपुर, अगस्त 10 -- राजस्थान के ब्यावर में रविवार सुबह एक निजी बस टायर फटने के कारण पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौत और 24 से अधिक घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी जितेंद्र फौजदार ने बताया कि यह हादसा ब्यावर-जोधपुर राजमार्ग पर गोल चौराहे के पास हुआ। हरिद्वार से जोधपुर जा रही बस टायर फटने से पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत और महिलाओं व बच्चों समेत कई यात्री घायल हो गए। घायलों को ब्यावर के अमृत कौर अस्पताल में भर्ती कराया गया।एक हफ्ते में तीसरा हादसा फौजदार ने बताया कि मृतक यात्री की पहचान जोधपुर निवासी 45 वर्षीय मोडा के रूप में हुई है। हादसे में एक महिला और एक बच्चे का एक हाथ कट गया। राहगीरों ने बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक तथा परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रा...