जयपुर, सितम्बर 17 -- राजस्थान में मानसून विदाई की ओर बढ़ चुका है, लेकिन अभी भी कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। प्रदेश के आधे हिस्से से दो चरणों में मानसून की विदाई हो चुकी है। इसी बीच आज (बुधवार) शाम से कुछ इलाकों में बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि एक हल्का सिस्टम प्रदेश में सक्रिय होगा, जिसके असर से 18 सितंबर को सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसका असर 19 सितंबर तक देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, यह सिस्टम ज्यादा मजबूत नहीं है, लेकिन इसके चलते कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, वहां शाम से बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। पिछले 24 घंटे में राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में दिनभर आसमान साफ रहा और धूप खिली र...