भीलवाड़ा, अगस्त 10 -- राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक पिता द्वारा जिंदा बेटी को मृत घोषित करने का बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पिता ने बेटी के मर जाने की खबर की घोषणा करते हुए शोक पत्रिका छपवाई और श्राद्ध कर्म किए। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि भैरूलाल जी जोशी की सुपुत्री श्रीमती पूजा बाई का हमारे परिवार के लिए स्वर्गवास हो गया है। जानिए एक पिता ने किस कारण से अपनी बेटी को जिंदा रहते हुए मृत घोषित कर दिया है। परिवार ने जिंदा बेटी के मृत घोषित किए जाने की वजह शोक पत्रिका में छपवाई है। इसके पीछे की वजह बेटी द्वारा परिवार के खिलाफ जाना सामने आया है। बेटी द्वारा भरे समाज के सामने पिता के खिलाफ बयान दिया गया तो पिता सहित पूरा परिवार आहत हुआ और उसने अपनी ही बेटी को मृत घोषित कर दिया। शोक पत्रिका के मुताबिक भैरूलाल जोशी ...