जयपुर, अगस्त 26 -- उदयपुर के खेरवाड़ा क्षेत्र में सोमवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां लकोड़ा गांव के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। कार में कुल पांच लोग सवार थे। इनमें से दो लोगों ने किसी तरह शीशा तोड़कर अपनी जान बचा ली। बाकी तीन लोग कार के भीतर ही फंसे रह गए। देर रात रेस्क्यू टीम ने इनमें से दो शवों को बरामद कर लिया, जबकि एक व्यक्ति की तलाश अब भी जारी है। घटना रात करीब 10:30 बजे की है। हादसे की जानकारी मिलते ही खेरवाड़ा थाना पुलिस और नागरिक सुरक्षा विभाग को सूचित किया गया। इसके बाद उदयपुर शहर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जो रात 12:30 बजे मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाल लिया और दो शवों को भी बरामद कर लिया। शवों को खेरवाड़ा थाना पुलिस को सौंपा गया। हालांकि तीसरे युवक...