जयपुर, अक्टूबर 16 -- राजस्थान के भरतपुर जिले से एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। झीलरा गांव की कांटों से भरी झाड़ियों में दो दिन के एक नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया गया। मासूम का मुंह कपड़े से इस तरह बांधा गया था कि उसकी रोने की आवाज किसी को सुनाई न दे सके। जब तक ग्रामीणों तक खबर पहुंची, तब तक जंगली जानवर उस नवजात के हाथ-पैर को नोच चुके थे। मासूम के शरीर से जगह-जगह खून बह रहा था। फिलहाल बच्चे को गंभीर हालत में भरतपुर के जनाना अस्पताल के NICU वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उसकी जान बचाने की कोशिश में जुटे हैं। गुरुवार दोपहर झीलरा गांव की कुछ महिलाएं पास के जंगल में लकड़ी काटने गई थीं। तभी उन्हें कांटों वाली झाड़ियों से किसी बच्चे के रोने जैसी आवाज सुनाई दी। पहले तो उन्होंने सोचा कि शायद कोई ज...