बरेली, जनवरी 24 -- राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजन व पतंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संस्थान के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, सचिव राकेश कुमार अग्रवाल, ट्रस्टी पीयूष गुप्ता एवं सीओओ ऋषभ बंसल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। संस्थान के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजन उपरांत शिक्षा आरम्भ करने का विशेष महत्व है। इस दौरान संस्थान के क्रीडा प्रांगण में छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगी पतंगें उड़ाकर हर्षोल्लास के साथ वसंत पंचमी मनाई। डीन डॉ. साकेत अग्रवाल, निदेशक प्रो. पंकज शर्मा, प्रो. अनिल कुमार, रजिस्ट्रार दुष्यंत माहेश्वरी, प्राचार्य डॉ. मुकेश गंगवार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...