बेगुसराय, अक्टूबर 5 -- गढ़हरा(बरौनी)। बीहट नगर परिषद अंतर्गत राजवाड़ा वार्ड संख्या 03 स्थित मोहल्ले के बीच सड़क पर नाला के पानी के जमाव से लोगों को हो रही परेशानी की खबर 5 अक्टूबर को 'हिन्दुस्तान में प्रकाशित होने पर संज्ञान लेकर रविवार को जलनिकासी की व्यवस्था की गई। समाजसेवी राजवाड़ा पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि रविवार को बीहट नगर परिषद प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेकर परिषद की ओर से टैंक भेजा गया जिससे सड़क पर से बदबूदार पानी को हटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जलजमाव वाले गड्ढे से सड़ा हुआ पानी उपटकर मोहल्ले की सड़कों पर करीब 06-07 इंच पानी आ गया है। उसी मोहल्ले में प्राथमिक विद्यालय भी है। छोटे-छोटे सैकड़ों बच्चे पैदल रोज पढ़ने आते है। सड़े हुए पानी में पैर रखने से खुजली होने लगती है। सड़े हुए पानी की दुर्गंध से मोहल्ले के लोग...