बांका, जनवरी 22 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। धोरैया थाना क्षेत्र के चलना गांव में बुधवार की अहले सुबह कुछ नकाबपोश बदमाशों ने गांव के ही एक राजमिस्त्री राजेश दास के साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए मरा समझकर हाथ-पांव बांधकर फेंक दिया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी।अस्पताल में उपचाराधीन राजेश दास ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है। मंगलवार की रात करीब 10 बजे वह ढलाई का काम खत्म कर घर लौटा था और खाना खाकर सो गया था। बुधवार सुबह करीब 3 बजे जब वह मवेशियों को चारा देने के लिए घर से बाहर निकला, तभी पहले से घात लगाए करीब आधा दर्जन लोगों ने उसे दबोच लिया। हमलावरों ने शरीर पर चादर ओढ़ रखी थी ताकि उनकी पहचान न हो सके।पीड़ित के अनुसार, हमलावर उसे ...