प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 16 -- बाबागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर हीरागंज निवासी राम शरीफत पाल राजमिस्त्री है। सोमवार शाम वह काम से घर लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के समीप नहर पटरी पर पहुंचा। तीन युवकों ने उसे रोक लिया और लाठी से उसे पीटने लगे। उसकी चीख सुनकर परिजन और गांव के लोग दौड़े तो हमलावर धमकी देते भाग निकले। पीड़ित राम शरीफत पाल ने पुलिस को मामले की नामजद तहरीर दी है। एसओ मनोज तोमर ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...