गंगापार, जून 3 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज लखनऊ हाईवे स्थित कौड़िहार चौराहे का अधूरा नाला जिम्मेदार विभाग के अफसरों व कर्मचारियों की लापरवाही की बदौलत परेशानी का कारण बन गया है। ठाकुर बीज भंडार के मालिक, हजारी पांडेय, ज्ञान प्रकाश आदि लोगों ने कहा कि महाकुम्भ के पहले नाला निर्माण कार्य पूरा होना था जो आज तक पूरा नहीं हुआ। अधूरे नाले में कई राहगीर गिरकर घायल हो चुके हैं। दुकानदार शिव प्रसाद गुप्ता, पूर्व पोस्ट मास्टर भोलानाथ मोदनवाल, नंद किशोर केसरवानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद गुप्ता, गरीब केसरवानी ने बताया कि दो साल पहले लखनऊ हाईवे नवाबगंज से मलाक हर हर तक चौड़ीकरण का शुरू हुआ था। कार्यदायी संस्था एनएचआई ने सड़क के डिवाइडर व नाले का कार्य अधूरा छोड़ दिया। इतना ही नहीं नागेश तिवारी समेत अन्य लोगों का आरोप है कि लखनऊ सड़क मार...