साहिबगंज, जुलाई 14 -- साहिबगंज। राजमहल शहर को जल्द ही दो बड़ी योजनाओं की सौगात मिलेगी। दोनों योजनाओं की मंजूरी यहां के डीसी हेमंत सती ने दे दी है। उम्मीद की जा रही है कि आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर जल्द दोनों योजना का काम शुरू हो जाएगा। डीसी ने इस संवाददाता को बताया कि राजमहल में 12 कमरों का एक नया सर्किट हाउस (परिसदन)बनेगा। प्रत्येक कमरों के साथ अटैच बाथरूम समेत अन्य जरूरी सुविधाएं होंगी। गार्डेन व अन्य आवश्यक सुविधाओं से लैस इस परिसदन के निर्माण पर करीब 1.31 करोड़ रुपए खर्च होंगे। राजमहल में स्थित निरीक्षण भवन की स्थिति जर्जर हो गई है। उसमें आवश्यक सुविधा समेत सुरक्षा का भी अभाव है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राजमहल के मेन रोड पर स्थित निबंधन कार्यालय भवन काफी पुराना हो जाने से उसे तोड़कर दो मंजिला भवन बनाया जाएगा। तत्काल निबंधन कार्यालय को...