साहिबगंज, जून 6 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के उधवा-राजमहल मुख्य मार्ग पर मलका बाबा थान के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार टोटो ने एक खड़ी बस में धक्का मार दिया। घटला में टोटो चालक सहित तीन यात्री बुरी तरह घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार उधवा की और से एक तेज रफ्तार टोटो यात्री को लेकर राजमहल स्टेशन जा रहा था। इसी दौरान जेल के पास एक बस खड़ी थी और उसी में पीछे से टोटो ने टक्कर मार दिया। हादसे में टोटो चालक कोयला बाजार निवासी बजरंग मंडल (30), भागलपुर के लैलक ममलखा का मुन्ना मंडल (24) और श्याम सुंदर मंडल की पुत्री मुस्कान कुमारी (16) घायल हो गये। दोनों अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे।आसपास के लोगों एवं राहगीरों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर कलीमुद्दीन ने बताया कि घटना की स...