साहिबगंज, सितम्बर 6 -- साहिबगंज। एसपी अमित कुमार सिंह ने जिले के दो थाना प्रभारी को बदल दिया है। राधानगर थाना के अवर निरीक्षक हुसनैन अंसारी को राजमहल एवं जिरवाबाड़ी थाना के अवर निरीक्षक रोहित कुमार को बोरियो थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। दोनों थाना प्रभारी शनिवार की सुबह प्रभार ग्रहण कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुमका डीआइजी के आदेश पर राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। दरअसल, सड़क हादसे में एक बच्ची व अधेड़ की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की दोपहर से राजमहल-साहिबगंज एनएच 80 को जाम कर दिया था। करीब 20 घंटे बाद दूसरे दिन यानी शुक्रवार की सुबह एसपी अमित कुमार सिंह की पहल पर जाम समाप्त हो सका था। इस बात को एसपी ने गंभीरता से लिया था। राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर के लाइन क्लोज होने के पीछे मुख्य र...