साहिबगंज, जनवरी 23 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शहर में इसबार थीम पर आधारित बनाये गई कई सरस्वती पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण केंद्र बना है। अनुमंडल अस्पताल के पास शांति संघ की ओर से आदि योगी शिव की तर्ज पर भव्य व आकर्षक पंडाल सजाया गया है। हाट पाड़ा में युवा संघ ने कागज के कॉफी कप, प्लेट गिलास से आकर्षक पंडाल सजाया है। चायं पाड़ा में महारथी संघ ने पुराना खंडहर व ऑपरेशन सिंदूर पर पूजा पंडाल सजाया है। बर्मन कॉलोनी का ज्योतिष संघ , ओम संघ, नील कोठी, महाजन टोली, कासिम बाजार, हाट पाड़ा, नया बाजार आदि में भी पूजा पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गय है। जामनगर , लखीपुर समेत ग्रामीण इलाकों में भी हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना मनाया। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती से मांगी विद्या-बुद्धि का वरदान बरहड़वा, प्रतिनिधि। नगर व प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक...