पटना, जून 18 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन में निर्माण कार्य जल्द और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया है। वे बुधवार को राजभवन परिसर में राजेन्द्र भवन, राज्यपाल सचिवालय एवं राजभवन अतिथिगृह के निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके पहले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने राजभवन परिसर में राजेन्द्र भवन, राज्यपाल सचिवालय और राजभवन अतिथिगृह के निर्माण का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री के समक्ष अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से इन सबके निर्माण कार्य से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, राज्यपाल के प्रधान सचिव आरएल चोंग्थू, भवन न...