बक्सर, जनवरी 14 -- पेज तीन के लिए --- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजपुर थाना की पुलिस ने ललमन के डेरा के पास शराब से लदी एक फॉर्च्यूनर जब्त की। हालांकि गाड़ी में मौजूद सारे धंधेबाज निकल भागने में कामयाब रहे। राजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते मंगलवार की देर रात सूचना मिली कि पटना से आई विजिलेंस की टीम फॉर्च्यूनर से शराब लेकर गुजर रहे धंधेबाजों के पीछे लगी हुई थी। रास्ते में टीम के वाहन को धक्का मारने का प्रयास किया गया। सूचना मिलते ही राजपुर थाना की पुलिस ललमन के डेरा पहुंची और सड़क पर ट्रैक्टर लगा इंतजार करने लगी। जब धंधेबाज वहां पहुंचे तो पीछे लगी पुलिस और आगे रास्ते पर ट्रैक्टर देख अपना वाहन वहीं छोड़कर अंधेरे का लाभ उठा फरार हो गए। पुलिस ने फॉर्च्यूनर जब्त कर ली। तलाशी के दौरान इससे 555.36 लीटर शराब बरामद की गई। पुलिस ने इस मामले म...