मुरादाबाद, जुलाई 7 -- क्षेत्र में मोहर्रम रविवार की देर रात ताजिए कर्बला में पहुंचने के साथ ही संपन्न हो गया। इसके साथ ही पूर्ण शांति व्यवस्था बने रहने पर पुलिस प्रशासन में राहत की सांस ली। पिछले वर्षों में मोहर्रम के अवसर पर क्षेत्र में लगातार घटनाएं होती थी और पुलिस प्रशासनिक अफसर काफी परेशान रहते थे, लेकिन इस बार कोई भी घटना ऐसी नहीं हुई की प्रशासनिक अफसर को परेशान होना पड़े। राजपुर केसरिया में राजपुर केसरिया के अलावा मासूमपुर, शुमाल खेड़ा आदि गांव के ताजिए पहुंचते हैं। रविवार की देर रात ताजिए करबला में पहुंचने के साथ ही मोहर्रम संपन्न हो गए जबकि भगतपुर के दौलपुरी में सोमवार को भी मोहर्रम मेला लगा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...