सहारनपुर, जनवरी 23 -- उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के चेयरमैन पद पर राजपाल शर्मा के निर्विरोध निर्वाचित होने पर गागलहेड़ी कस्बे में हर्ष कस माहौल रहा। भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापार मंडल के सदस्यों ने फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। निर्वाचन के पश्चात जैसे ही राजपाल शर्मा पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल की कस्बा इकाई के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा के प्रतिष्ठान पर पहुंचे तो समर्थकों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर गर्मजोशी से अभिनंदन किया। इस मौके पर राजपाल शर्मा ने सभी समर्थकों और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति के कारण पार्टी हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रही है, जिसका उदाहरण इस चुनाव में देखने को मिला। दुष्यंत यादव, बिजेंद्र कुमार, राज...