गंगापार, सितम्बर 14 -- स्व. राजपति सिंह स्मारक सरस्वती शिशु मंदिर पसना में संकुल स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव एवं वैदिक गणित प्रश्न मंच प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के बच्चे सर्वश्रेष्ठ रहे। कार्यक्रम में केशव संकुल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों से भैया-बहनों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। जिसमें वैदिक गणित प्रश्न मंच में शिशु वर्ग से भैय्या अभिनव सिंह, अहम एवं हर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त करके स्वर्ण पदक, बाल वर्ग से पत्र प्रस्तुति में पार्थ सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त करके कांस्य पदक, मूर्तिकला में राजलक्ष्मी ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके रजत पदक, एवं प्रदर्श (मॉडल) में हर्ष मिश्रा, मान्या सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अर्जित किया। इसी तरह संस्कृत बोधपरियोजना प्रतियोगिता में नैंसी द्वि...