पीलीभीत, दिसम्बर 31 -- पूरनपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर ब्लॉक सभागार में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अटल के व्यक्तित्व, कृतित्व और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य सुधीर गुप्ता रहे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक कुशल राजनेता नहीं, बल्कि राष्ट्रनेता थे। उनकी राजनीति में दूरदृष्टि, नेतृत्व में सेवा भाव और निर्णयों में अद्भुत राजनीतिक कुशलता झलकती थी। विधायक बाबूराम पासवान ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्त्तिव के बारें में मौजूद लोगों को बताया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने कहा कि अटल का जीवन सादगी, सिद्धांत और राष्ट्रसेवा का प्रतीक रहा ह...