औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- शहर के अनुग्रह नारायण सिंह नगर भवन में शुक्रवार को अति पिछड़ा समाज ने अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग उठाई। यह कार्यक्रम कुटुंबा प्रखंड प्रमुख एवं अति पिछड़ा अधिकार मंच के अध्यक्ष धर्मेंद्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। गांधी मैदान से निकली रैली धर्मशाला चौक और बाजार होते हुए नगर भवन पहुंची, जहां सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन बबन प्रजापति ने किया। शुरुआत में दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया और अतिथियों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि जिले में अति पिछड़ा वर्ग की आबादी लगभग सवा लाख है, जो किसी भी सत्ता को बनाने या बदलने की ताकत रखती है। बावजूद इसके अब तक उन्हें राजनीति में समुचित भागीदारी नहीं मिली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अति पिछड़ा समाज केवल वोट दे...