गिरडीह, सितम्बर 10 -- झारखंडधाम। तीर्थ स्थल झारखंड धाम बाबा मंदिर से महज ढाई सौ गज दूरी पर ईरगा नदी के बहाव जल में विगत सोमवार को पानी के भीतर मुंह के बल में पड़ा शव को हीरोडीह पुलिस ने सोमवार को कब्जे में लिया था । उस समय हत्या या हादसा किसी को समझ नहीं आ रहा था।लेकिन 24 घंटे में पुलिस ने न केवल हत्या की गुत्थी सुलझा ली बल्कि हत्या में शामिल दो प्रमुख अभियुक्तों को पकड़ कर जेल भी भेज दिया। बता दें कि बिहार के लखीसराय जिले के गेरूआ पुरसंडा गांव निवासी सुरेश कुमार वर्मा पिता राजेंद्र कुशवाहा अपने पड़ोसी गांव बहरामा के कुछ साथी शशि कुमार सिंह, राम रस सिंह और दिल खुश कुमार के साथ स्कार्पियो से बाबा धाम झारखंडी महादेव मंदिर बीते रविवार पुजा अर्चना के लिए पहुंचे हुए थे। और इन साथियों ने साजिश कर रात में बाबा मंदिर समीप ईरगा नदी ले जाकर सुरेश क...