लखनऊ, अगस्त 29 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि राजनैतिक स्वार्थ के कारण देश राजनीति का गिरता हुआ स्तर अति-दु:खद है। बसपा किसी भी प्रकार की दूषित व ज़हरीली राजनीति के ख़िलाफ है। दूसरे दल भी देश व आमजन के हित में घिनौनी स्वार्थ की राजनीति करने से दूर रहें और एक-दूसरे को ज़बरदस्ती नीचा दिखाने की सस्ती राजनीति से देश का माहौल खराब न करें तो बेहतर। मायावती ने शुक्रवार को एक्स पर यह पोस्ट लिखी। इसमें उन्होंने आगे कहा, इतना ही नहीं बल्कि देश के उच्च सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं व विशेष कर राजनीति में उच्च पदों पर बैठे लोगों के बारे में जिस प्रकार की अभद्र, अशोभनीय, अमर्यादित व असंसदीय टिप्पणी आदि सार्वजनिक तौर पर करके उनकी व देश की छवि को भी धूमिल करने के जो प्रयास किए जा रहे हैं। वह अति-दुखद व चिन्तनीय। ख़ासकर चुनाव के...