प्रयागराज, दिसम्बर 12 -- प्रयागराज। जिले में 99.06 फीसदी डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है। तीन विधानसभा क्षेत्रों में काम शत प्रतिशत पूरा हो चुका है। जबकि अन्य में काम जल्द ही पूरा होने वाला है। अब जो समय मिला है, उसके लिए एएसडी मतदाताओं को तलाश करने के लिए जिला स्तरीय अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि इनकी सूची बीएलओ, बीएलए व अफसरों को भी दी जाएगी। जिससे अंतिम सूची का जब प्रकाशन हो तो एकदम सही हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...