कौशाम्बी, अगस्त 26 -- अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर ने मंगलवार को सम्राट उदयन सभागार में इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन के सम्बन्ध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल सात दिसम्बर 2026 तक है। विधिक प्राविधान के अनुसार, जिस वर्ष खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन होना है, निर्वाचन नामावली निर्वाचन वर्ष के पूर्ववर्ती वर्ष में तैयार की जाती है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में यह विनिर्दिष्ट करती है कि अर्हता की तारीख उस वर्ष के नवम्बर के पहले दिन की तारीख होगी। जिसमें निर्वाचक नामावली की तैयारी या पुनरीक्षण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 1...