औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग की एक बैठक शनिवार को औरंगाबाद वाणिज्य कर कार्यालय में आयोजित हुई। निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के अधीन कार्यरत व्यय सत्यापन टीम, व्यय पर्यवेक्षण टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा दल के सदस्यों ने इसमें भाग लिया। निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह राज्य कर संयुक्त आयुक्त रवि रंजन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए। बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन व्यय निगरानी से जुड़े सभी पदाधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों से अवगत कराना तथा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों और दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करना था। नोडल पदाधिकारी रवि रंजन आलोक ने निर्देश दिया कि निर्वाचन व्यय से जुड़ी प्रत्येक गतिविधि का पारदर्शी रिकॉर्ड रखा जाए और व्यय सत्यापन तथा निगरानी कार्य में किसी भी...