अररिया, दिसम्बर 26 -- अररिया, निज प्रतिनिधि कांग्रेस नेता सह प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस पार्टी जब तक अपनी राजनीतिक चरित्र में बदलाव नहीं लाएगी तब तक उसकी सत्ता में वापसी संभव नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर अपनी हार के लिये सिर्फ भाजपा को दोषी बतलाना हास्यास्पद है। श्री मल्लिक ने कहा की गलत संगठनात्मक नीति, समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और कुछ विशेष चेहरों को ही सभी अवसर देने की नीतियों के कारण ही कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मतदाताओं के नजर से उतरती जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा पर वोट चोरी के कांग्रेस के आरोप में दम है परंतु यह नाकाफी है। श्री मल्लिक ने कहा कि भाजपा का आला नेतृत्व अपने संगठन और कार्यकर्ताओं के हित को ईमानदारी से समझते हुए उसे प्राथमिक्ता के आधार पर निर्...