भागलपुर, नवम्बर 7 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बार-बार भागलपुर क्यों आते हैं? यह सवाल एक बार फिर भाजपा खेमे में जोर-शोर से उठने लगा जब अचानक पीएम नरेंद्र मोदी के मंच पर उनके साझा करने की जानकारी मिली। भाजपा नेताओं को बुधवार को जानकारी मिली की मंच पर पीएम के संबोधन से पहले गिरिराज भाषण देंगे। गिरिराज की पहचान फायर ब्रांड भाजपा नेताओं में है। लेकिन इस साल तीसरी बार गिरिराज को मंच पर देखकर भाजपाई ही नहीं अन्य दलों के नेताओं के जेहन में भी यह सवाल कौंधने लगा कि भागलपुर से उनके लगाव का क्या उद्देश्य? केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बीते साल 18 अक्तूबर को भागलपुर से ही हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत की थी। यह यात्रा भागलपुर से शुरू होकर सीमांचल के अन्य जिलों में गई थी। भागलपुर से इस यात्रा की शुरुआत होना बड़ी बात ...