बस्ती, जनवरी 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष व सदर विधायक महेंद्रनाथ यादव की अध्यक्षता में बुधवार को लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प भी अर्पित किया। विधायक महेंद्रनाथ यादव ने कहा कि प्रखर समाजवादी पूर्व केंद्रीय मंत्री राजनारायण ने इंदिरा गांधी को चुनाव में परास्त कर इतिहास रचा था। उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने जनहित में संसदीय मर्यादाओं को तोड़ने में राजनारायण ने कभी संकोच नहीं किया, जनता के हित को सर्वोपरि मानने वाले राजनारायण हमेशा लीक से अलग हट कर चलने वाले राजनेताओं में शुमार किए जाते रहे। आपातकाल के दौरान जेल जाने वाले राजनारायण जैसे महान नेता से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान पूर्व विधायक राजमणि पांडेय, दयाशंकर मिश्र, प्रवीण पाठक, मो. स्वा...