सराईकेला, अगस्त 28 -- सरायकेला।राजनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लकड़कोचा मोड़ पर गुरुवार की दोपहर करीब 2:20 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो (संख्या JH05EA-5521) अचानक हवा में उछल गई और रोल होते हुए करीब 50 फीट दूर जा गिरी। गनीमत रही कि हादसे में चालक अमित रंजन समेत वाहन सवार दोनों लोग सुरक्षित बच गए। चालक अमित रंजन ने बताया कि मोड़ पर अचानक एक बाइक सवार सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और स्कॉर्पियो हवा में उछलकर दूर जा गिरी। उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। अमित रंजन ने बताया कि उनका रुंगटा में ट्रांसपोर्टेशन का व्यवसाय है। हाईवा वाहन में खराबी आने पर उसे दुरुस्त कर वे चाईबासा से जमशेदपुर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटित हो गई। हादसे की तेज़ आवाज़ सुनकर आसपास के ग...