चंदौली, दिसम्बर 23 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों पर कोहरे का असर जारी रहने से परिचालन अस्त व्यस्त हो गया। इस दौरान कई राजधानी एक्सप्रेस 13 घंटे तक विलंबित रहीं। वहीं स्पेशल ट्रेनें 17 घंटा विलंब से चल रही है। इससे मंगलवार को यात्रियों की परेशानी जारी रही। ट्रेनों के प्रतिक्षारत यात्री जहां तहां ठिठुरते नजर आए। पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली डाउन की सियालदह राजधानी 13 घंटा, हावड़ा राजधानी 11 घंटा, पटना राजधानी 10 घंटे की देरी से रवाना हुई। वहीं सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस 8 घंटा, पूर्वा एक्सप्रेस 5 घंटा, ‌मगध एक्सप्रेस 8 घंटा, अजमेर सियालदह एक्सप्रेस 6 घंटा, पुरुषोत्तम 6 घंटा, ब्रह्मपुत्र मेल 6 घंटा, दानापुर अमृत भारत एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से आगे बढ़ी। इसी तरह कुंभा एक्सप्रेस 5 घंटा, त्रिपुरा सुंदरी एक...