समस्तीपुर, अगस्त 28 -- ताजपुर। बंगरा थाना क्षेत्र के राजधानी रोड में सादीपुर गांव के समीप बुधवार की देर शाम एक तेजगति कार की चपेट में आकर एक साईकिल सवार की मौत हो गई। मृतक बंगरा थाना क्षेत्र मुंदीपुर गांव के स्वर्गीय ढ़ोढ़ाई चौधरी के पुत्र राम नरेश चौधरी (50) बताए गए। बताया जाता है कि घटना के वक्त वे घर से साईकिल से छोटे भाई उमेश चौधरी के साथ सादीपुर चौक पर मोबाइल का चार्जर लेने आए थे। इसी दौरान रोड में एक तेजगति कार की चपेट में आ गए। छोटा भाई उमेश भी जख्मी हो गया। उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए ताजपुर अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सक ने देखते ही गंभीर रूप से लहूलुहान रामनरेश चौधरी को मृत घोषित कर दिया। पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना में मृतक के जख्मी छोटे भाई का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है। वह ठीक बताया ग...